Analysis of Atrangi Re

0
239
Atrangi Re
Atrangi Re

Analysis of Atrangi Re

Analysis of Atrangi Re – मैं यहाँ अतरंगी मूवी का analysis करके, इसके कुछ good और criticize points को आप लोगो के सामने रखने जा रही हूँ। 

Good Points

यहाँ पर मैं ‘अतरंगी रे’ मूवी के कुछ ऐसे पहलुओं पर प्रकाश डालने जा रही हूं, जोकि व्यक्तिगत रुप से मेरे विचारों से प्रभावित हैं।

1) Casting

 इस मूवी में कहानी के अनुसार जिस भाव की जरूरत थी, काफी हद तक सभी कलाकारो ने उसे बखुबी निभाया है। खास तौर पर मैं यहां अक्षय कुमार और धनुष के बारे में चर्चा करूँगी।अक्षय कुमार की एक्टिंग के बारे में तो मेरा कुछ भी लिखना ऊँट के मुंह मे जीरा के समान ही होगा।उनकी एक्टिंग के तो लगभग सभी फैन ही है। मैं खुद भी।

एक्टिंग में धनुष जिनका अभिनय इस मूवी के अनुसार बेहतरीन है।एक सीन में जब धनुष की सगाई टूट चुकी होती है और वह रिंकू(सारा) को पसंद करने लगता है, और अपनी पसंद का इजहार वह रिंकू से रोते हुए कर ही रहा होता है कि तभी सज्जाद की एंट्री होती है और रिंकू उससे मिलने के लिए दौड जाती है।तब उस सीन में विशु को देखकर ही लगता है कि उसे कितना धक्का लग गया है।ये सीन काफी हार्ट टचिंग है।इसके आगे और भी कई सीन में उन्होंने अपने अभिनय का बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

2) Movie twist

      शुरु से ही मूवी ने कई जगह पर ट्विस्ट लिया है।पहले सीन में जब सारा उर्फ रिंकू को भागते हुए दिखाया, फिर जबरिया शादी का ट्विस्ट और सबसे बड़ा ट्विस्ट सज्जाद (अक्षय कुमार)की एंट्री पर होता है।जिससे कहानी का पूरा रुख ही बदल जाता है।इसके पहले यह मूवी वो “सात दिन” ” हुम् दिल दे चुके सनम” मूवी के कहानी की तरह लग रही थी,लेकिन इसके इस ट्विस्ट से इस मूवी को इन सब मूवी से अलग सच मे एक ‘अतरंगी रे’ का टाइटल दे दिया।

3) Youth + Family movie

      इस मूवी का यह एक खास गुड पॉइंट लगा है।जहाँ आजकल लगभग सभी मूवी , वेब सीरीज यह तक कि ऐड भी अश्लीलता की तरफ इस तरह बढ़ते जा रहे है कि उन्हें फैमिली के साथ बैठकर देखना मुश्किल होता जा रहा है।

     लेकिन इस मूवी में रोमांस को इस तरह से पेश किया गया है कि यह न सिर्फ फैमिली के साथ देखकर एंटरटेन हुआ जा सकता है,बल्कि युथ ब इसके रोममांस, ड्रामा से बोर नही होंगे।

4) Music

     इस मूवी में A.R.Rahman की म्यूजिक के साथ इसके गाने ‘चकाचक’  (सिंगर- श्रेया घोषाल) गर्दा ( सिंगर दलेर मेहंदी), तेरे संग (सिंगर- हरिश्चंद्र शेषाद्री श्रेया घोषाल) लिटिल लिटिल (सिंगर -धनुष) गानों ने दर्शकों को मूवी से बांधने का अच्छा प्रयास किया है। 

5) Care of psycho person 

इस मूवी में साइको person के साथ किस तरह का व्यवहार करना चाहिए इस बारे में बहुत ही बारीक से बताया गया है ? इसमें उनके साथ बहुत  ही प्यार और धैर्य के साथ रहे तो उन्हें एक नार्मल लाइफ भी दे सकते हैं। जो की आज की सोसाइटी को एक बेहतर सन्देश देने वाला है की care  with  love   के साथ किसी को भी ठीक किया है। 

Criticize Points

1) Spoil Indian Culture

       इस मूवी का एक part  जो इंडियन कल्चर के अनुसार मुझे पर्सनली सही नहीं लगा, और इंडियन कल्चर के अनुसार ही नहीं बल्कि यह तो वर्ल्ड के किसी भी कल्चर के अनुसार गलत ही होगा।  इसमें पिता और बेटी के रिलेशन को एक गलत अंदाज में पेश किया। इस मूवी का मुझे यह एंगल कम पसंद आया। लेकिन इस पार्ट को मूवी में डायरेक्टली   नहीं दिखाया गया हैं, जिसके कारण यह फैमिली के साथ देखने पर इतना impacts  नहीं डालता है। 

2) Acting of Sara Ali Khan

इसका दूसरा जो क्रिटिसाइज पॉइंट जो मुझे लगा है वह यह है कि इसमें सारा अली खान की एक्टिंग मूवी के डिमांड के अनुसार उतनी फिट नहीं बैठ रही है। 

हालांकि इतनी बुरी एक्टिंग नहीं है कि मूवी को देखा न जा सके लेकिन अगर यह इंप्रूव होता है तो मूवी और धूम मचाती, जैसे एक सीन में जब सज्जाद (अक्षय कुमार) अपने आप को चोट पहुंचा लेता है तब रिंकू का जो दर्द और दुख था उस भाव को सारा अली खान भली-भांति प्रकट करने में थोड़ा असहज लगी हैं। बरहाल उन्होंने एक दमदार और केयरलैस रिंकू का किरदार अच्छे से निभाया है जो कि काफी प्रशंसनीय है। 

 3) Encourage social malpractices

Analysis of Atrangi Re
Analysis of Atrangi Re

      इस मूवी में बिहार और कई राज्यों में चल रही कुछ कुछ कुप्रथाओं  के बारे में दिखाया गया है, जैसे- ऑनर किलिंग और जबरिया विवाह। इस मूवी में इन प्रथाओं का विरोध नहीं दिखाया गया है और  ना ही  इसे रोकने या इसको करने वाले को सजा देते हुए दिखाया गया है।  जो कि कहीं ना कहीं इन कुप्रथाओं  को बढ़ावा देता है।