Akshay kumar donated 1 crore 21 lakh for Dargah…दरगाह बनवाने के लिए अक्षय ने दिए 1.21 करोड़ दान… चढ़ाई हाजी अली में चादर

0
244
Akshay kumar donated 1 crore 21 lakh for Dargah
Akshay kumar donated 1 crore 21 lakh for Dargah

Akshay kumar donated 1 crore 21 lakh for Dargah

बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता अक्षय कुमार अपनी नेक दिली के कारण अक्सर ही सुर्खियों में रहते हैं। और वह दान पुण्य का काम करते रहते हैं। इस बार अक्षय कुमार हाजी अली दरगाह पहुंचे। वहां उन्होंने दुआ मांगी और चादर चढ़ाई।

Akshay kumar donated 1 crore 21 lakh for Dargah
Akshay kumar donated 1 crore 21 lakh for Dargah

हाजी अली दरगाह के रिनोवेशन का काम जारी है। ऐसे में अक्षय ने भी दान किया। भक्ति भाव दिखाते हुए अक्षय ने रिनोवेशन पर होने वाले खर्च के एक हिस्से की जिम्मेदारी ली और एक करोड़ 21 लाख डोनेट किया। 

 अक्षय की इस दिलदारी पर हाजी अली दरगाह ट्रस्ट और माहिम दरगाह ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी भी बेहद खुश हुए। उनकी टीम ने उनका दिल से स्वागत किया और अक्षय का आभार प्रकट किया। टीम ने कहा कि हम अक्षय के माता-पिता स्वर्गीय अरुण भाटिया और स्वर्गीय हरिओम भाटिया की दिवंगत आत्माओं के लिए प्रार्थना करते हैं। 

अक्षय कुमार की जल्द ही मल्टी स्टार फिल्म खेल-खेल रिलीज होने वाली है। इसके बाद वह वेलकम टू जंगल में भी वह नजर आएंगे।