Bhool Chuk Maaf Trailer, Release date, Cast, Ott, Photos, Budget, Story & Reviews
Bhool Chuk Maaf
भूल चूक माफ हिंदी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म का निर्देशन करण शर्मा ने किया है और निर्माण दिनेश विजन ने मेंडाक फिल्म के बैनर तले किया है। इस फिल्म में राजकुमार राव और वामिका गब्बी मुख्य भूमिका में हैं।
यह फिल्म 23 मई 2025 को रिलीज की जाएगी। भूल चूक माफ फिल्म 10 अप्रैल 2025 को रिलीज किया जाना था लेकिन अब इस फिल्म की नई रिलीज डेट 23 मई 2025 निर्धारित की गई है। फिल्म के निर्माता ने इस बदलाव की पुष्टि एक पोस्टर जारी कर किया है। जिसमें लिखा है – बार-बार वही दिन, वही हल्दी, वही भाषण कब और कैसे होगी रंजन और तितली की शादी पता चलेगा 23 में को। भूल चूक माफ फिल्म का टीज़र फरवरी 2025 में दिखाया गया। इस टीजर में रंजन और तितली की शादी की तैयारी चल रही है। फिल्म के टीजर में लव आज कल फिल्म का लोकप्रिय गाना चोर बाजारी बैकग्राउंड में बजता है।Bhool Chuk Maaf
Trailer
Directed by – Karan Sharma
Produced by – Dinesh Vijan
Written by – Karan Sharma
Starring – Rajkummar Rao, Wamiqa Gabbi, Seema Pahwa, Sanjay Mishra
Edited by – Manish Pradhan
Music by – Ketan Sodha ( Score), Tanishk Bagchi ( Songs)
Cinematography – Sudeep Chatterjee
Production Companies – Amazon MGM Studios, Maddock Films
Distributed by – PVR Inox Pictures, Pen Marudhar( India), Yash Raj Films ( international)
Release date – 23 May 2025
OTT Platform – Amazon Prime Video
Budget – TBA
Country – India
Language – Hindi
Box office collection – TBA
Photos
Cast






Story
Bhool Chuk Maaf फिल्म की कहानी रंजन (राजकुमार राव) और तितली (वामीका गब्बी) के इर्द-गिर्द घूमती है। जो शादी के बंधन में बंधने की तैयारी कर रहे हैं, परंतु रंजन एक समय चक्र में फंस जाता है। जहां वह बार-बार अपने हल्दी समारोह के दिन को ही जीता रहता है। वह हर सुबह यह सोचकर उठता है कि आज उसकी शादी है। लेकिन पता चलता है कि फिर से हल्दी का ही दिन है। यह विचित्र परिस्थितियां फिल्म में हास्य और सस्पेंस को बढ़ाती है।
Reviews
भूल चूक माफ की अनोखी कहानी और राजकुमार राव के अभिनय क्षमता के कारण इस फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्सुकता दिखाई दे रही है। इस फिल्म में वाराणसी पृष्ठभूमि को दर्शाया गया है। इस कारण इसमें स्थानीय रंग और संस्कृति की झलक भी देखने को मिलती है। Bhool Chuk Maaf फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों का सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है।
राजकुमार राव और वामिका गब्बी की जोड़ी को पहली बार बड़े पर्दों में साथ देखा जाएगा। यह भी दर्शकों के लिए एक नया अनुभव होगा। इस फिल्म की कहानी, नई जोड़ी और संगीत दर्शकों को सिनेमा घरों में खींचने में सफल हो सकती है। इस फिल्म के एक मनोरंजक फिल्म साबित होने की उम्मीद है। 23 मई 2025 को दर्शक इस फिल्म का आनंद बड़े पर्दे पर उठा सकेंगे।
Post Comment