Vedaa On OTT Platform
2 महीने पहले सिनेमा घर में रिलीज होने वाली एक्शन थ्रिलर फिल्म वेदा अब ओटीटी पर आने को पूरी तरह से तैयार है। वेदा की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग को लेकर खबरें आ रही है। लेकिन खास बात यह है कि जॉन अब्राहम की फिल्म वेदा और अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा दोनों एक साथ एक ही दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है।
बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों के बीच टकराव के किस्स तो आपने खूब सुने होंगे। लेकिन अब ओटीटी पर भी फिल्मों की भिड़ंत देखने को मिलेगी । इस कड़ी में शामिल होने वाली दो फिल्मे वेदा और अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा है। परंतु वेदा अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।
Vedaa OTT Release Date & platform

15 अगस्त को सिनेमाघर में तीन फिल्में एक साथ रिलीज हुई थी। जिनमें स्त्री 2, खेल-खेल में, और वेदा शामिल थी। बॉक्स ऑफिस पर वेदा ने कुछ खास कमाल नहीं दिखाई परंतु इसकी कहानी और एक्शन ने लोगों को इंप्रेस किया है। अब यह फिल्म ओटीटी पर आने वाली है।
वेदा ओटीटी रिलीज प्लेटफार्म की तरफ से मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर यह फिल्म G5 पर रिलीज होगी। रिलीज के पहले ही G5 ने इसके डिजिटल राइट्स खरीद लिए हैं। यह फिल्म दशहरा के मौके पर 11 या फिर 12 अक्टूबर को G5 पर ऑनलाइन रिलीज की जा सकती है। अक्षय कुमार की सरफिरा भी 11 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर disney+ हॉटस्टार पर रिलीज होगी। इस तरह एक बार फिर जॉन अब्राहम की फिल्म वेदा और अक्षय कुमार की फिल्म के बीच ओटीटी थिएटर में नहीं बल्कि ओटीटी में भिड़ंत होगी।
Vedaa Box Office Collection
बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन के लिहाज में वेदा एक फ्लॉप फिल्म साबित हुई। इस फिल्म की नेट कमाई 20 करोड़ ही रही है।