Upcoming movies of Tripti Dimri: तृप्ति डिमरी के खाते में आ रही है धड़ाधड़ कई फिल्में

0
132
Tripti Dimri
Tripti Dimri

Complete List of Upcoming movies of Tripti Dimri

एनिमल की भाभी 2 यानी तृप्ति डिमरी फिल्म मेकर्स की फेवरेट बन चुकी है। इसलिए उन्हें कई फिल्मों का ऑफर मिल रहा है। आईए देखते हैं एनिमल की भाभी 2 यानी तृप्ति डिमरी की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट –

Upcoming movies of Tripti Dimri

Complete List of Upcoming movies of Tripti Dimri
Complete List of Upcoming movies of Tripti Dimri

तृप्ति डिमरी एनिमल के बाद रातों-रात नेशनल क्रश बन गई थी। भाभी 2 के रोल ने उनकी किस्मत खोल दी और एक के बाद एक कई फिल्में उनकी झोली में गिरती चली जा रही है। हाल ही में साजिद नाडियाडवाला ने उनके साथ एक मूवी अनाउंस की है । आईए देखते हैं उनकी अपकमिंग मूवी की पूरी लिस्ट-

Movie with Shahid Kapoor

नाडियाडवाला  एंड संस ने 13 सितंबर को अनटाइटल फिल्म का अनाउंसमेंट किया है। जिसमें तृप्ति डिमरी शाहिद कपूर के अपोजिट लीड रोल में होगी। फिल्म को विशाल भारद्वाज डायरेक्ट करेंगे। मूवी की रिलीज डेट और टाइटल अभी तक अनाउंस नहीं किया गया है।

Vicky Vidya Ka Woh Wala Video

Vicky Vidya Ka woh wala video
Vicky Vidya Ka woh wala video

विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो का ट्रेलर लोगों को बहुत पसंद आया है। यह कॉमेडी ड्रामा मूवी है। जिसमें तृप्ति डिमरी,  राजकुमार राव, मल्लिका शेरावत, अर्चना पूरन सिंह है। यह मूवी 11 अक्टूबर को रिलीज हो रही है।

Dhadak 2

Dhadak 2
Dhadak 2

धड़क के सिक्वल धड़क 2 में तृप्ति डिमरी नजर आएंगी।  वह सिद्धांत चतुर्वेदी के अपोजिट लीड रोल में है। यह मूवी 22 नवंबर को रिलीज हो रही है।

Bhool Bhulaiyaa 3

Bhool Bhulaiyaa 3
Bhool Bhulaiyaa 3

भूल भुलैया 3 एक हॉरर कॉमेडी मूवी है। जिसमें तृप्ति डिमरी लीड रोल में है। यह फिल्म 1 नवंबर को यानी दिवाली के दिन रिलीज होने वाली है।

Animal Park

Animal Park
Animal Park

एनिमल से तृप्ति डिमरी की किस्मत का ताला खुला था। तो लोग यह अंदाजा लगा रहे हैं कि एनिमल 2 में भी उनका रोल और दमदार होगा।  एनिमल का सीक्वल एनिमल पार्क बन रहा है। संदीप रेड्डी वांगा फिल्म को लेकर बातें कर रहे हैं लेकिन अभी तक ऑफीशियली पता नहीं चल पाया है कि इस फिल्म में तृप्ति होगी या नहीं।

Movie with Kartik Aaryan

Complete List of Upcoming movies of Tripti Dimri
Complete List of Upcoming movies of Tripti Dimri

रिपोर्ट्स के मुताबिक तृप्ति आशिक 3 में होगी लेकिन यह खबर गलत निकली । इसके बाद एक और खबर आई की भूल भुलैया 3 के बाद तृप्ति डिग्री कार्तिक आर्यन के साथ एक और फिल्में काम करेंगे इसके डायरेक्टर अनुराग बसु होंगे।