Arti singh rubbishes divorce rumours…गोविंदा की भांजी आरती शादी के 4 महीने बाद ले रही है तलाक

0
174
Arti singh rubbishes divorce rumours
Arti singh rubbishes divorce rumours

Arti singh rubbishes divorce rumours

आरती शादी के 4 महीने बाद ले रही है तलाक,गोविंदा की भांजी और कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह ने 25 अप्रैल 2024 को बिजनेसमैन दीपक चौहान संग ग्रैंड वेडिंग की थी। शादी के बाद वह अपने पति संग खुशहाल जिंदगी गुजार रही हैं। यह दोनों कपल दो बार हनीमून भी एंजॉय कर चुका है।

 आरती सिंह और दीपक चौहान ने मुंबई के जुहू स्थित इस्कॉन मंदिर में एक खूबसूरत समझ में 25 अप्रैल 2024 में शादी की थी। इस शादी में कई मशहूर हस्तियां शामिल हुए। जिनमें आरती के भाई कृष्णा अभिषेक भी शामिल थे। जो अपनी पत्नी के साथ सफेद रंग के प्रधान में नजर आए थे। एक्टर गोविंदा भी अपने और कृष्ण के परिवार के बीच की सारी दुश्मनी को बुलाकर आरती और दीपक की शादी में आशीर्वाद देने पहुंचे थे। आरती सिंह के भाई कृष्णा कृष्णा अभिषेक और उनकी पत्नी करिश्मा भी शादी में नजर आए थे।

Arti Singh Reacts To Her Divorce Rumours

Arti singh rubbishes divorce rumours
Arti singh rubbishes divorce rumours

Arti singh rubbishes divorce rumours-शादी के चंद महिने में ही आरती और दीपक के तलाक की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। जिसे सुनकर सभी हैरान हो गए। अब आरती ने खुद अपनी तलाक की खबरों पर रिएक्ट किया है। और अपने और अपने पति के संग रिश्ते पर खुलकर बात की है। आरती ने यह भी कहा कि तलाक की खबरों ने उन पर भी काफी गहरा असर  डाला है। आरती ने बोला, तलाक की वायरल रिपोर्ट को देखकर मैं ज्यादा दुखी हुई थी। मगर ऐसे लोगों को मेरा नजर बट्टू मानती हूं। हम दोनों साथ में काफी खुश है। हमारे बीच में कोई प्रॉब्लम नहीं है।

अपनी शादी पर आरती बोली जैसा सोचा था वैसा ही हुआ। हम बिग  वेडिंग नहीं चाहते थे। मैं इस्कॉन में सिंपल वेडिंग करना चाहती थी।  वैसा हमने किया। और मैं बहुत खुश हूं। आरती से पूछा गया की शादी के बाद उनकी जिंदगी में कितना बदलाव आया है- इस पर उन्होंने कहा कोई बदलाव नहीं आया है। कभी-कभी मैं खुद से पूछती हूं है क्या सच में मेरी शादी हो गई है। मेरे ऊपर कोई दबाव नहीं है।  दीपक बहुत कूल है। हम दोनों दोस्त की तरह रहते हैं। जब आप दोस्त होते हैं तो हर चीज आसान हो जाती है।