Puneet says Hina khan Breast cancer Fake: किस इनफ्लुएंसर ने बताया हिना खान के कैंसर को फेक.. बोला हिना खान झूठ बोल रही है

0
172
Puneet says Hina khan Breast cancer Fake
Puneet says Hina khan Breast cancer Fake

 Puneet says Hina khan Breast cancer Fake

यह रिश्ता क्या कहलाता है कि अक्षरा उर्फ हिना खान हाल ही में काफी सुर्खियों में थी। सिर्फ 36 साल की उम्र में हिना खान को ब्रेस्ट कैंसर हो गया है।  इस यह खबर से सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पाकिस्तान से भी उन्हें जल्दी ठीक होने की दुआएं मिल रही है। परंतु इन सबके बीच भारत के एक नामी इनफ्लुएंसर का मानना है कि हिना सिर्फ ड्रामा कर रही है। उनकी बीमारी फेक है।

 हिना खान इन दिनों अपनी जिंदगी के कठिन समय से गुजर रही है। उन्हें तीसरे स्टेज का ब्रेस्ट कैंसर है। जिसका ट्रीटमेंट भी शुरू हो गया है। हिना को अपने देश से ही नहीं बल्कि पाकिस्तान से भी उनके जल्दी ठीक होने की लोग दुआएं मांग रहे हैं। लेकिन  इन सब के बीच ऐसा कोई है, जिसे लगता है कि हिना यह सब लाइमलाइट में बने रहने के लिए कर रही है। वह सिर्फ झूठ बोल रही है।Puneet says Hina khan Breast cancer Fake

 इनफ्लुएंसर का वीडियो जैसे ही वायरल हुआ सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें खरी खोटी सुनाई।

Lets know who is this influcener and what He said(Puneet says Hina khan Breast cancer Fake)

यह रिश्ता क्या कहलाता की अक्षरा उर्फ हिना टीवी इंडस्ट्री की मानी जानी एक्ट्रेस है। कुछ दिन पहले ही उन्हें तीसरे स्टेज का ब्रेस्ट कैंसर है। यह बात फैंस को मालूम चला।  हिना खान ने कीमो शुरू होने से पहले अपने बालों को भी खुद काट दिया। इस खबर ने उनके फैंस के आंखो में आंसू ला दिये। 

Puneet superstar Target To Heena Khan

Puneet says Hina khan Breast cancer Fake
Puneet says Hina khan Breast cancer Fake

 जहां हिना के ब्रेस्ट कैंसर से दोस्त, परिवार  एंटरटेनमेंट इंडस्ट्रीज तथा उनके फैंस सब इससे दुखी है। और साथ ही उन्हें हिम्मत भी  बधा रहे हैं । वही बिग बॉस OTT 2 के कंटेस्टेंट बने पुनीत सुपरस्टार का रिएक्शन सामने आया है। पुनीत ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर करके इसे फेक बता डाला। Puneet says Hina khan Breast cancer Fake

पुनीत के मुताबिक हिना खान अपने ब्रेस्ट कैंसर की झूठी खबर फैलाई है। वह अपने वीडियो में कहते हैं, “अगर हिना खान को सच में कैंसर जैसी बीमारी हुई है, तो भाई अपने अकाउंट से अपनी बीमारी का पोस्ट कौन करता है? अपनी बीमारी की रिपोर्ट की पोस्ट कौन करता ह?।

भाई इन लोगों ने क्या कर रखा है, इनफ्लुएंसर ने आजकल अपनी बीमारी बहाना कर रखा है, और सोशल मीडिया पर डाल देते हैं। जिससे उनके लाइक फॉलोअर्स और व्यूज बढ़ जाए। पुनीत ने आगे कहा मुझे नहीं लगता हिना खान को कैंसर हुआ है.. मुझे नहीं लगता। अभी कुछ दिन बाद देख लेना एक पोस्ट आएगी कि मैं बिल्कुल ठीक हूं थैंक यू.. थैंक्स आपकी दुआ मेरे काम आई।

 यूजर्स ने पुनीत को याद दिलाया उनका हार्ट अटैक – नीत का जैसे यह वीडियो वायरल हुआ लोगों ने उनको जमकर खरी खोटी सुनाई। एक यूजर्स ने यह भी लिखा- की जाती तुम्हारा हार्ट अटैक भी फर्जी था। एक अन्य यूजर्स ने लिखा – भाई तुम्हें भी तो हुआ था तुम भी तो एडमिट थे, और वीडियो अपलोड किया था। आपको बता दे पुनीत सुपरस्टार को कुछ दिन पहले माइल्ड हार्ट अटैक आया था। वह भी अस्पताल में थे।