Hina Khan diagosed with stage 3 breast cancer
इस समय हीना के फैंस बहुत चिंतित है, जब से खूबसूरत अदाकारा ने अपने ब्रेस्ट कैंसर होने की बात बताई है।
आपको बता दें कि हीना खान जो ‘एक रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा के किरदार से सभी टीवी शो प्रेमियों की चहेती बन गई थी उसके बाद बिग बॉस में आने के बाद लोग उनके लुक और उनकी सादगी के दीवाने बन गए और अब जब हीना ने अपने कैंसर की बात साझा की है तो उनके फैंस बहुत दुखी हो गए हैं।

कुछ दिन पहले जब हीना अचानक से हॉस्पिटल में एडमिट हुई तो उनके फैंस के बीच अफरा तफरी मच गई। उसके बाद हीना ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर करें बताया कि उन्हें स्टेज थ्री का कैंसर है।
Hina Khan diagosed with stage 3 breast cancer-इसके बाद ही वो एक अवॉर्ड फंक्शन में स्पॉट की गई जिसके बाद की जर्नी हीना ने वीडियो के माध्यम से अपने फैंस के लिए साझा कि जिसमे उन्होंने बताया कि वो अवार्ड फंक्शन के बाद सीधे हॉस्पिटल गई, जहां उनकी कीमोथेरपी होनी थी।