Sonakshi Sinha Grand Welcome At her in laws house: नई दुल्हन सोनाक्षी का ससुराल में हुआ ग्रैंड वेलकम जानिए पति जहीर ने क्या दिया गिफ्ट

0
188
Sonakshi Sinha Grand Welcome At her in laws house
Sonakshi Sinha Grand Welcome At her in laws house

Sonakshi Sinha Grand Welcome At her in laws house

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर शादी के बंधन में 23 जून को बंध गए हैं। कपल ने परिवार और करीबियों के बीच रजिस्टर मैरिज की है। और फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इन तस्वीरों में सोनाक्षी सिन्हा गजब ढा रही है। उनकी साड़ी, बिंदी, गजरा उन पर बहुत ही सूट कर रहा है।

सोनाक्षी और जहीर पति पत्नी के रूप में अपनी जिंदगी की शुरुआत कर चुके हैं। और दोनों एक दूसरे के साथ खुश हैं। लेटेस्ट रिपोर्ट की माने तो ससुराल में सोनाक्षी का बहुत ही शानदार वेलकम हुआ है। और जहीर ने भी अपनी दुल्हन को एक कीमती वेडिंग गिफ्ट दिया है।

Sonakshi Sinha Grand Welcome At her in laws house
Sonakshi Sinha Grand Welcome At her in laws house

Sonakshi Sinha Grand Welcome At her in laws house-शादी के बाद जहीर इकबाल ने अपनी नई दुल्हन सोनाक्षी को करोड़ों की लग्जरी गाड़ी गिफ्ट की है। बताया जा रहा है कि जहीर ने सोनाक्षी को लग्जरियस BMW i7 इलेक्ट्रिक सेडान गाड़ी दी है। जिसकी कीमत 2 करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है। रिपोर्ट्स की माने तो शादी के बाद सोनाक्षी और जहीर जिस लग्जरी बीएमडब्ल्यू गाड़ी में बैठकर अपने रिसेप्शन वेन्यू पर पहुंचे थे। वह वही कार है जिसे जहीर ने अपनी नई दुल्हन सोनाक्षी को गिफ्ट किया था।