Why Amitabh Bachchan So Tall in Kalki: जनिये कल्कि में अमिताभ बच्चन का नया अवतार..क्या होगी कल्कि में अमिताभ बच्चन की हाईट

0
161
Why Amitabh Bachchan So Tall in Kalki
Why Amitabh Bachchan So Tall in Kalki

Why Amitabh Bachchan So Tall in Kalki

कल्कि 2898 एड 27 जून को रिलीज हो गयी है फिल्म का ट्रेलर देखकर लोग दंग रह गए हैं। क्योंकि फिल्म में अमिताभ बच्चन की लंबाई 9 फीट दिखाई गई है। उनकी इतनी हाइट जानबूझकर दिखाई गई है। कल्कि 2898 एड इस साल की 600 करोड रुपए भारी बजट वाली फिल्म है। इसमें प्रभास,  दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हासन जैसे सितारे शामिल है। इस फिल्म की लागत भी बहुत ज्यादा है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन का किरदार प्रभास के किरदार से कई ज्यादा विशाल दिखाई देगा।

Why Amitabh Bachchan So Tall in Kalki
Why Amitabh Bachchan So Tall in Kalki

Why Amitabh Bachchan So Tall in Kalki-क्यों इतनी ज्यादा दिखाई गई अमिताभ बच्चन की लंबाई फिल्म में अमिताभ बच्चन ने अश्वत्थामा का किरदार निभाया है। अमिताभ बच्चन असल जिंदगी में भी प्रभास लंबे हैं। उनकी लंबाई 6 फीट से ज्यादा है। लेकिन फिल्म  में उनकी इतनी ज्यादा हाइट दिखाने के पीछे कारण है, कि इस फिल्म में एक से ज्यादा युगों को आपस में जोड़ा गया है। अश्वत्थामा कलयुग में नहीं जन्मे थे, इसलिए उनकी हाइट ज्यादा दिखाई गई है। अश्वत्थामा का जन्म द्वापर युग में हुआ था और वह उत्तरा के अजन्मे  बच्चों को मारने की वजह से कृष्ण ने उन्हें अमर होने का श्राप दिया था।