Kush Sinha Breaks Silence on missing her wedding

सोनाक्षी सिन्हा के शादी को लेकर उठ रहे इतने सारे सवालों और घटनाओं के बाद एक और सवाल लेकर आये हैं उनके भाई कुश। अपने न्यूज़ 18 को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि “आखिर कहाँ से इतनी गलत न्यूज़ आ रही हैं उनके परिवार को लेकर।”
कुश आगे कहते कि “मैं एक प्राइवेट पर्सन हूँ और मैं ज्यादा नजर नहीं आता लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि मैं वहां मजूद नहीं था। मैं वहां था और अपनी बहन के लिए शुभकामनाएं देता हूँ।”
ये सब उन्होंने हाल के दिनों में सोनाक्षी की शादी को लेकर उठते तमाम अफवाहों को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए बोले।
Kush Sinha Breaks Silence on missing her wedding-आपको बता दें कि कई दिनों सोनाक्षी की शादी को लेकर ये अफवाह की मुस्लिम से के कारण उनके भाइयों ने उनकी शादी में जाने से इंकार कर दिया है और इस बात की पुष्टि सोनाक्षी की शादी की फोटोज में उनके भाइयों का न नजर आने से हुई थी।
आखिर सोनाक्षी को क्यो लेना पड़ा अपने ही पिता से उधार
सोनाक्षी की शादी में एक और ट्विस्ट… जानिए क्यो किया भाईयो ने शादी को बाॅयकाॅट
सोनाक्षी सिन्हा ने वेडिंग रिसेप्शन मे पहना लाल अनारकली सूट कीमत… उड़ा देंगे आपके होश
सोनाक्षी- जाहिर वेडिंग फोटोज.. शादी से रिसेप्शन तक देखे.. दोनों का खूबसूरत लुक
जहीर इकबाल के साथ दिखे शत्रुघ्न सिन्हा.. जहीर ने छुए शत्रुघ्न सिन्हा के पैर