Popular Dialogues from Akshay kumar Sarfira movie
सरफिरा एक भारतीय हिंदी भाषा की ड्रामा फिल्म है । जिसका निर्देशन सुधा कोंगरा ने किया है । और इसका निर्माण अबुंदंतिया इंटरटेनमेंट, 2D एंटरटेनमेंट और केप ऑफ गुड फिल्म्स ने किया है। फिल्म में अक्षय कुमार, परेश रावल, राधिका मदान और सीमा विश्वास मुख्य भूमिका में है।
यह फिल्म तमिल फिल्म सोरारई पोटरु (2020) की रीमेक है। इस फिल्म में एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है जो कम आय वाले लोगों के लिए सस्ती एयरलाइन बनाने का लक्ष्य रखता है। जिसके कारण उसके कई दुश्मन बन जाते हैं, और उसके इस काम को नाकाम करने की कोशिश भी करते हैं।

Popular Dialogues from Akshay kumar Sarfira movie
Popular Dialogues from Akshay kumar Sarfira movie