Not kowing person is not crime Reply Annu kapoor: किसी को नहीं जानना अपराध नहीं.. कंगना को जवाब में अन्नू कपूर ने लिखा लेटर 

0
195
Not kowing person is not crime Reply Annu kapoor
Not kowing person is not crime Reply Annu kapoor

Not kowing person is not crime Reply Annu kapoor

अन्नू कपूर अपनी फिल्म मेरे 12 के प्रमोशन के दौरान, इंटरव्यू में कहा था कि कंगना कौन है? क्या वह सुंदर है? इसके बाद सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हुआ।

फिल्म मेरे 12 के प्रमोशन के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में अन्नू कपूर से, जब मीडिया ने कंगना रनौत को थप्पड़ मारे जाने वाला सवाल पूछा था तब अनु कपूर ने बोला था, कि कंगना जी कौन है? क्या कोई एक्ट्रेस है? क्या वह सुंदर है? लोगों ने उनके इस बयान पर काफी विरोध जाहिर किया। अब एक्टर ने खुद ही अपने बयान पर सफाई देते हुए दूसरा बयान जारी किया है।

 अन्नू कपूर ने ट्विटर पर लिखा है, कि किसी इंसान को नहीं जानना कोई अपराध नहीं।Not kowing person is not crime Reply Annu kapoor

Not kowing person is not crime Reply Annu kapoor

Not kowing person is not crime Reply Annu kapoor

अन्नू कपूर ने लिखा लंबा लेटर(Not kowing person is not crime Reply Annu kapoor)

अन्नू कपूर ने कंगना रनौत को संबोधित करते हुए लिखा है- “प्रिय बहन कंगना, मीडिया द्वारा पूछे गए प्रश्नों के  उत्तर से कुछ अर्थ का अनर्थ निकल रहे हैं,  सो सोचा कुछ तथ्य उजागर कर दूं।”  इसके बाद अन्नू ने प्वाइंट बाय पॉइंट कई बातें लिखी हैं। 

अन्नू कपूर ने लिखा-

1. मेरे लिए प्रत्येक स्त्री आदरणीय और श्रद्धेय है।  इसलिए मैं कभी भी नारी का निरादन नहीं कर सकता।

2. मैं फिल्में, टीवी, OTT,  न्यूज़ चैनल या समाचार पत्र नहीं पढ़ता इसलिए आप चाहे तो मुझे मूर्ख बुला सकती हैं। मूर्ख होना अपराध नहीं होता।

3. किसी भी देश की व्यवस्था या कानून तथा कायदों को ना जानकर गलती कर देना अपराध और दंड के अंतर्गत आ सकता है परंतु इसके अलावा किसी व्यक्ति विशेष या स्थान या वस्तु को न जानना गलती या अपराध नहीं होता।

अन्नू कपूर ने अपने को एक मामूली आदमी बताया

अन्नू कपूर ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा-  आदरणीय बहन मैं आपको नहीं जानता अतः इस बात को आप स्त्री गरिमा निरादर की कोटि में नहीं सम्मिलित करेंगी। मीडिया जब सवाल पूछे तो समझ लीजिए उनको मसाला चाहिए करंट अफेयर का जो उन्हें मेरी बेबाकी से मिल गया। मेरा राजनीति और धर्म से कोई रिश्ता नहीं है। क्योंकि मेरा धर्म से कोई लेना-देना नहीं इसलिए अधर्म से भी कोई रिश्ता नहीं है। अन्नू कपूर ने अपनी पोस्ट में खुद को एक छोटा और मामूली आदमी बताया है।

लेटर के आखिर में मांगी माफी

उन्होंने लिखा, “मैं बहुत छोटा मामूली सा इंसान हूं। मुझ में कोई विशेषता नहीं है। मैंने कोई गलत या अपमानजनक शब्द ना तो सोचे और ना ही कहे। मैंने जो कहा उसके लिए मैं जिम्मेदार हूं, ना कि उसके लिए जो लोगों ने समझा। लेकिन फिर भी अगर आप मेरी किसी बात से नाराज हो गई है तो वह मेहरबानी करके मुझे माफ कर दें।