Chandan Roy Favourite Indian Food: Dahi Chura
पंचायत 3 के एक्टर चंदन राय उर्फ विकास अपने अभिनय कौशल के जरिए खूब तारीफ बटोरी । उन्होंने उनकी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया है । उनकी सादगी लोगों को बहुत ही भा रही है ।
उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने फूडी होने की बात कही और अपने फेवरेट डिश का भी नाम बताया । जिसको बनने में 1 मिनट से भी कम समय लगता है । उन्होंने बताया कि वैसे तो वह सब कुछ कहते हैं, लेकिन एक ऐसी डिश है जिसे वह रोजाना खा सकते हैं । वह डिश है – दही, चुरा और गुड़ । इसमें भी उन्हें लाल चावल का चूड़ा ज्यादा पसंद है । उसके बाद बासमती चुरा ।
जी हां वह डिश है दही चुरा और गुड-Chandan Roy Favourite Indian Food: Dahi Chura

जी हां वह डिश है दही चुरा और गुड