Kangana Ranaut meet Sadhguru after Slap Scandal
बॉलीवुड एक्ट्रेस और मंडी की सांसद कंगना रनौत की नई तस्वीर फैंस का खूब ध्यान अपनी ओर खींच रही है। वह सद्गुरु की शरण में बैठी है, और उनका आशीर्वाद ले रही हैं। सद्गुरु के साथ फोटो में सद्गुरु एक चेयर पर बैठे हुए दिख रहे हैं। और एक्ट्रेस उनके चरणों में बैठी स्माइल करती दिख रही है।
इसके पहले भी कंगना आदि योगी के दर्शन करने पहुंची थी और नमस्कार करते हुए अपनी फोटो उन्होंने शेयर की थी। कंगना काफी भक्ति भाव वाली है। वह अक्सर ही मंदिर दर्शन पर निकल पड़ती है।
बीते दिनों कंगना रनौत काफी सुर्खियों में रही है। उन्होंने हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा की तरफ से जीत हासिल करके वह मंडी की सांसद बन चुकी है।
दूसरी तरफ सांसद बनने के दूसरे दिन ही कंगना को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक शॉकिंग इंसिडेंट देखने को मिला। एक्ट्रेस को एक महिला कांस्टेबल ने थप्पड़ मार दिया था।