Panchayat Season 3 Episode1 Story & Analysis
Photos
Panchayat Season 3 Episode1 Story & Analysis
पंचायत के सीजन 3 की शुरुआत एक नये पंचायत सचिव के आने से होती है। जो अपनी जॉइनिंग कराने के लिए परेशान रहता है, लेकिन पंचायत के सदस्य उसकी जॉइनिंग किसी भी कीमत पर नहीं होने देना चाहते हैं , जिसके लिए वह प्रहलाद चा की धमकी से लेकर डीएम दफ्तर के चक्कर तक लगाते हैं, क्योंकि पति सरपंच को लगता था, कि यदि एक बार किसी सचिन की जॉइनिंग हो गई तो अभिषेक जी वापस नहीं आ पाएंगे। इस पकती खिचड़ी में मिर्च डालने का मौका भूषण भी नहीं छोड़ता है और अपनी राजनीति को पकाने आ जाता है। विधायक की गिरफ्तारी और अभिषेक सचिव के वापस आने के साथ ही ये एपिसोड खत्म होता है।
Panchayat Season 3 Episode 1 ( Rangbaazi) Analysis
पंचायत सीरीज के इस चैप्टर के विश्लेषण में, मैं यही कह सकती हूं कि सामाजिक मूल्य, सामाजिक वास्तविकता और व्यक्तिगत मनोभावों को बहुत ही बारीकी और सावधानी के साथ दर्शकों के सामने रखा गया है।
कुछ दिन पहले ही आए एक सरकारी कर्मचारी से इस तरह का लगाव कि उसके लिए डीएम तक पहुंच जाना कोई छोटी बात नहीं है। जहां आजकल तो लोग अपने सगे खून के रिश्तों को भी तिरस्कार करके छोड़ देने में वक्त नहीं लगाते, वही यह वेब सीरीज मानव मात्र प्रेम का एक उदाहरण पेश करती है। ।
ग्रामीण पृष्ठभूमि में लिखी या वेब सीरीज अपनी सादगी और निश्चल भावना के कारण दर्शकों को खूब पसंद आ रही है।