Yogita Bihani Family,Marriage,Career,Affiars & Award

0
185
yogita bihani
yogita bihani

Yogita Bihani

योगिता बिहानी एक भारतीय अभिनेत्री हैं।जिन्होंने 2018  में एकता कपूर के रोमांटिक टीवी सीरियल दिल ही तो है से अपने करियर की शुरुआत की।

Family Background

योगिता बिहानी का जन्म 18 दिसंबर 1994 को नई दिल्ली, भारत में हुआ था। उनके पिता का नाम श्री शिव बिहानी है, वो एक बिजनेसमैन है, जो नॉर्थ ईस्ट , दिल्ली और राजस्थान आदि कई जगह काम करते हैं। उनकी माता का नाम शांति बिहानी है और उनके भाई का नाम ललित बिहानी है।

Educational Background

योगिता(Yogita Bihani) ने अपनी स्कूली शिक्षा सुमेरमल जैन पब्लिक स्कूल, नई दिल्ली से की। उसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से कंप्यूटर विज्ञान में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है।

Career

पढ़ाई पूरी करने के बाद योगिता ने दिल्ली में कई नौकरियां की। उन्होंने फेमिना मिस इंडिया राजस्थान 2018 में भाग लिया और वह प्रतियोगिता जीत गई। इसके बाद उन्होंने 2017 में फेमस फूड इस नाम से अपना टेलीविजन डेब्यू करके ग्लैमर इंडस्ट्री में कदम रखा।

योगिता एक टीवी शो दिल ही तो है मे अपनी भूमिका के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने कल्याण ज्वेलर्स, अमेजॉन, शाओमी, निकॉन, टाटा सफारी जैसे कई अन्य विज्ञापनों में काम किया है। योग्यता ने दस का दम, कवच जैसे टेलीविजन शो किए हैं।

योगिता(Yogita Bihani) ने विक्रमादित्य मोटवाने द्वारा निर्देशित फिल्म एके वर्सेस एके (2020) से फिल्म उद्योग में अपना कदम रखा। यह एक ब्लैक कॉमेडी थ्रिलर फिल्म थी। उन्होंने डेट आजकल (2021) में भी काम किया । तथा (2022) में उन्होंने सैफ अली खान और रितिक रोशन की फिल्म विक्रम वेधा में नजर आई तथा (2023) द केरला स्टोरी में उन्होंने अपने शानदार अभिनय का परिचय दिया।

Marriage Life

 योगिता बिहानी अविवाहित है।

Controversy

द केरला  स्टोरी फिल्म रिलीज होने के बाद से ही विवादों के केंद्र में आ गई, केरला  स्टोरी मूवी का ट्रेलर रिलीज होने के बाद उस मूवी में 32000 लड़कियों के धर्म परिवर्तन और आतंकवादी संगठन आईएसआईएस शामिल होने की बात कही गई है जिसके कारण राजनीतिक विवाद शुरू हो गए

Award & Nomination

Yogita Bihani – मिस इंडिया राजस्थान 2018