Akshay Kumar First Movie, Film List and Filmography

0
222
Akshay Kumar pic
Akshay Kumar pic

Akshay Kumar Movie, First movie, Film List and Filmography

Akshay Kumar Movie, First movie, Film List and Filmography

Akshay Kumar

अक्षय कुमार एक ऐसा नाम जिसे पहचान की जरूरत नहीं है। उनके द्वारा की गयी फिल्में, उनके बेहतरीन एक्टिंग के कारण न केवल भारत बल्कि विदेशों  में भी अपना नाम बना चुकी हैं। वो एक बेजोड़ एक्टर होने के साथ ही साथ वे मार्शल आर्ट, शेफ और स्टंट मैन भी  हैं , जो की उनके बहुमुखी प्रतिभा की और संकेत करता हैं और इसमें कोई दो राय भी नहीं है की उनके दिए मोटिवेशन और फिटनेस टिप्स आज के युवा आँख बंद करके फॉलो कर रहे हैं।

मुंबई लौटने के बाद उन्होंने मार्शल आर्ट का शिक्षण शुरू किया। इसी दौरान उनके एक छात्र के पिता जो एक मॉडल समन्वयक थे, उन्होंने अक्षय को एक फर्नीचर शोरूम के लिए मॉडलिंग असाइनमेंट के लिए सिफारिश की। अक्षय ने विभिन्न फिल्मों में बैकग्राउंड डांसर के रूप में भी काम किया।

अक्षय ने 1991 “सौगंध” में राखी और शांति प्रिया के साथ मुख्य अभिनेता के रूप में कार्य किया। कुमार को फिल्म जगत में सफलता अब्बास मस्तान द्वारा निर्देशित फिल्म “खिलाड़ी” से मिली।

कुमार की प्रमुख फिल्में –  मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, ये दिल्लगी, ऐलान, सबसे बड़ा खिलाड़ी, खिलाड़ियों का खिलाड़ी, दिल तो पागल है, मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी, अफलातून, संघर्ष ,जोकर, हेरा फेरी, धड़कन ,खिलाड़ी 420, एक रिश्ता, अजनबी, हां मैंने भी प्यार किया, आखें, आवारा पागल दीवाना, जानी दुश्मन, तलाश, अंदाज, खाकी, मुझसे शादी करोगी, एतराज, बेवफा, वक्त, गरम मसाला, दीवाने हुए पागल, दोस्ती, मेरे जीवन साथी, हमको दीवाना कर गए, फिर हेरा फेरी, भागम भाग, नमस्ते लंदन, हे बेबी, भूलभुलैया, वेलकम, टशन, सिंह इज किंग, जंबो, चांदनी चौक टू चाइना, हाउसफुल, खट्टा मीठा, एक्शन रिप्ले, तीस मार खां, पटियाला हाउस, थैंक्यू, देसी बॉयज, हाउसफुल 2, राउडी राठौर ,ओएमजी, अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा, बॉस, हॉलीडे, इंटरटेनमेंट, बेबी, गब्बर इज बैक, एअरलिफ्ट, हाउसफुल 3, हाउसफुल 4, गुड न्यूज़, लक्ष्मी बम, सूर्यवंशी, अतरंगी रे

Akshay Kumar First Movie – “Saugandh”

1991 में आई सौगंध मूवी, एक रिवेंज मूवी है। जिसमे अभिनेत्री राखी ( गंगा ) द्वारा सौगंध ली जाती है कि वो एक प्रेम कहानी का दोहराव करेगी जोकि उसके भाई शिवा और क्रूर चौधरी सारंग ( मुकेश खन्ना ) की बहन चाँद की  थी। इस प्रेम प्रसंग को ख़त्म करने के लिए अपनी बहन के साथ साथ गंगा के पूरे परिवार को ही ख़त्म कर देता है।  इसी का बदला लेने के लिए गंगा  अपने बेटे शिवा ( अक्षय कुमार ) को बचपन से ही कठोर बनाती है और इतिहास खुद को दोहराता है। फिर शिवा और सारंग की बेटी चाँद एकदूसरे को चाहने लगते हैं। गंगा सारंग के सामने ही इन दोनों का विवाह करा कर अपनी सौगंध पूरी करती है, लेकिन सारंग अपनी हार नहीं कबूल कर पता है और वही पर खुद को गोली मार लेता है और इसी के साथ फिल्म समाप्त हो जाती है। 

Akshay kumar movies