Table of Contents
Atrangi Re movie Trailer
Rating
अतरंगी रे फिल्म दिसंबर 2021 में आई है। इस मूवी का विचार निर्देशक आनंद राय को रांझणा मूवी के बाद आया था। तब जाकर उन्होंने हिमांशु शर्मा के साथ इस पटकथा को लिखा। इसकी आधिकारिक घोषणा जनवरी 2020 में की गयी थी।
Directed by- Anand L. Rai
Produced by- Anand L. Rai, Himanshu Sharma, Bhushan kumar, Krishna kumar
Written by- Himanshu Sharma
Music by- A.R. Rahman
Production Companies- Cape of Good Films, Colour Yellow Productions, T- Series Films
Distributed by- Disney + Hotstar
Country- India
Atrangi Re Story
“अतरंगी रे”, जैसा नाम है इस फिल्म का वैसा ही कांसेप्ट भी है । मूवी की शुरुआत बिहार के सिवान नामक शहर में सारा अली खान उर्फ रिंकू सूर्यवंशी के रात में भारी बारिश में भीगते हुए भागने के साथ होती है। तभी वेंकटरमन विश्वनाथ उर्फ विशु (धनुष ) उसे पहली बार देखता है। एक रौबदार अंदाज में कुछ लोगों पर वार करती हुई सारा अली खान नजर आती हैं। कहानी थोड़ा आगे बढ़ती है तो पता चलता है कि रिंकू पहले भी अपने नानी के घर से 21 बार अपने प्रेमी के साथ भाग चुकी हैं । आज तक उसने अपने प्रेमी का नाम किसी को नहीं बताया था……..
इसकी इसी हरकत से तंग आकर उसकी नानी रज्जो सूर्यवंशी जिन का किरदार सीमा विश्वास ने निभाया है, ने रिंकू की जबरिया शादी कराने की सोचती है। जिसके लिए गलती से विशु को उठा लिया जाता है, और शादी करा कर दोनों को दिल्ली भेज दिया जाता है। जहां विशु अपने डॉक्टरी की पढ़ाई कर रहा था । इसके साथ ही पता चलता है कि विशु की अपनी एक मंगेतर है, जिससे उसकी सगाई 2 दिन बाद होनी है।
दोनों ही जबरदस्ती की शादी को स्वीकार नहीं करना चाह रहे थे, इसलिए वे तय करते हैं कि इस शादी को राज रखेंगे और विशु अपनी मंगेतर के साथ शादी कर लेगा और रिंकू अपने प्रेमी, जिसका नाम पहली बार उसने विशु को बताया था – सज्जाद (अक्षय कुमार) के साथ चली जाएगी। इसी दौरान विशु के चेहरे और हाव भाव से पता चलने लगता है कि वह रिंकू को पसंद करने लगा है।Read More
Chaka Chak Song
Analysis of “Atrani Re” –
मैं यहाँ अतरंगी मूवी का analysis करके, इसके कुछ good और criticize points को आप लोगो के सामने रखने जा रही हूँ। जिससे आप लोगों को और क्लियर हो जाएगा इस मूवी का टाइम देना चाहिए या नहीं …
Good Points
यहाँ पर मैं ‘अतरंगी रे’ मूवी के कुछ ऐसे पहलुओं पर प्रकाश डालने जा रही हूं, जोकि व्यक्तिगत रुप से मेरे विचारों से प्रभावित हैं।
1) Casting
इस मूवी में कहानी के अनुसार जिस भाव की जरूरत थी, काफी हद तक सभी कलाकारो ने उसे बखुबी निभाया है। खास तौर पर मैं यहां अक्षय कुमार और धनुष के बारे में चर्चा करूँगी।अक्षय कुमार की एक्टिंग के बारे में तो मेरा कुछ भी लिखना ऊँट के मुंह मे जीरा के समान ही होगा।उनकी एक्टिंग के तो लगभग सभी फैन ही है। मैं खुद भी। Read More