
Table of Contents
Vinny Arora
विन्नी अरोड़ा एक भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री है ।विनी का जन्म 28 जून 1991 में हुआ था । इनके माता -पिता के बारे में कुछ खास जानकारी उपलब्ध नहीं हो पा रही है। इनके भाई विक्की अरोड़ा हैं। ये एक एक्टर हैं, जो की अभी हाल ही में अमेज़न प्राइम पर आई वेब सीरीज “ अक्कड़ बक्कड़ रफू चक्कर” में लीड रोले में नजर आये
Vinny Arora Webseries, Film List and Filmography -विन्नी अरोरा ने बहुत ही कम उम्र में काम शुरू किया । बिन्नी ने 16 साल की उम्र में टेलीविजन में काम करना शुरू कर दिया था । इनके करियर की शुरुआत “कस्तूरी“ टीवी सीरियल से हुई थी । विन्नी अरोरा स्टार प्लस , सोनी टीवी , कलर्स टीवी और लाइफ ओके जैसे कई मनोरंजन चैनल में काम किया है । टीवी चैनलों के अलावा बिन्नी 2015 में सोनाटा वॉचेस वेडिंग कलेक्शन के लिए एक टीवी विज्ञापन में भी काम किया । उन्होंने 2016 में आई फिल्म “धनक” में एक शिक्षक आशा का किरदार निभाया जिसे 64वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया ।
Vinny Arora Webseries, Film List and Filmography






वेब सीरीज – 2020 “पति-पत्नी और वो”
