वेब सीरीज की शुरुआत में मोहन लाल की पत्नी सुरभि के अंत्येष्टि संस्कार को दिखाया गया है । अंत्येष्टि संस्कार सुनकर आप लोगों को लग रहा होगा कि शुरू में ही यह वेब सीरीज सैड करने वाली है , बल्कि इसके उल्टे पहले शब्द से ही यह सीरीज आपको गुदगुदाना प्रारंभ करती है ।

इस वेब सीरीज  के रहस्य का उद्घाटन तेरही के दिन बड़े ही नाटकीय ढंग से किया गया । जब सुरभि की आत्मा को घर में घूमते और मोहनलाल से बात करते हुए दिखाया गया ।

शादी होते ही सुरभि की आत्मा को शांति मिल जानी थी ।लेकिन वह कहते हैं वाइफ इज ऑलवेज वाइफ चाहे जिंदा हो या उसकी आत्मा ।

सुहागरात पर मोहन रिमझिम को देखते उस पर मोहित हो जाता है । इस वजह से सुरभि की मुक्ति उसकी इर्ष्या के कारण बाधित हो जाती है ।