Jaspal Sharma
इन्होंने अपने अभिनय की शुरुआत कम उम्र में ही थिएटर से की थी । जसपाल को फिल्म जगत ने पहली सफलता 2015 में आई फिल्म तलवार से मिली , जिसमें उन्होंने राज्यपाल की भूमिका अदा की थी । बाद में उन्होंने फिल्म सोन चिरैया में भी काम किया है । और 2 वेब सीरीज पति-पत्नी और वो तथा ब्रिज इन टू द शैडो में अभिनय किया है ।
वेब सीरीज और वो पति पत्नी में जसपाल शर्मा ने पंडित जी का किरदार निभाया है , जो कि बहुत ही अच्छा है । जिसे देखने के लिए आप इस वेब सीरीज को जरूर देखें ।