4 Upcoming Horror Comedy movie :भूल भुलैया 3 और स्त्री 2 का रिकॉर्ड तोड़ने आ रही हैं चार हॉरर कॉमेडी मूवी

0
50
4 horror comedy movie - Bhooth bangla rajasaab thama oye bhoothni ke
4 horror comedy movie

4 Upcoming Horror Comedy movie

साल 2024 में, हॉरर कॉमेडी फिल्मों का बोलबाला रहा है। मुंज्या  से लेकर स्त्री 2 और भूल भुलैया 3 जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर हंगामा मचाया। हम आपको बताने जा रहे हैं आने वाली 4 नई हॉरर कॉमेडी फिल्मों के बारे में जिनका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

 आजकल दर्शकों को हॉरर कॉमेडी फिल्में काफी पसंद आ रही हैं। इसलिए मेकर्स भी इसी तरह की फिल्में बना रहे हैं।  7 जून को सिनेमा घरों में मुंज्या रिलीज हुई।  जिस पर दर्शकों ने खूब प्यार लुटाया। और बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म काफी सफल साबित हुई। मुंज्या को बनाने में लगभग 30 करोड रुपए खर्च हुए थे। लेकिन इसका टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग 132.13 करोड़ रहा है।

15 अगस्त 2024 को रिलीज हुई स्त्री 2 ने भी कई रिकॉर्ड तोड़े। इस फिल्म को बनाने में लगभग 120 रुपए खर्च हुए थे। लेकिन इसका बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड कलेक्शन 874.58 रुपए रहा।

 1 नवंबर को रिलीज होने वाली फिल्म भूल भुलैया 3 का जलवा अभी भी बॉक्स ऑफिस पर जारी है। 150 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने अब तक 408.13  करोड़ की कमाई कर ली है।

आईए जानते हैं आने वाली चार नई हॉरर कॉमेडी फिल्मों के बारे में –

Bhooth Bangla

4 Upcoming Horror Comedy movie
4 Upcoming Horror Comedy movie – Bhooth Bangla

यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है। जिसमें अक्षय कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई है। परंतु इसके इसके रिलीज डेट अभी तक सामने नहीं आई है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि यह फिल्म अगले साल सिनेमा घरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ वामीका गब्बी और परेश रावल मुख्य भूमिका में है।

Oye Bhootni Ke

Oye Bhootni Ke
Oye Bhootni Ke

यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म में मिथुन के बेटे मिमोह चक्रवर्ती के साथ निकिता शर्मा नजर आने वाली हैं। यह फिल्म 25 दिसंबर को सिनेमाघर में रिलीज होगी।

RajaSaab

rajasaab movie
rajasaab movie

यह एक तेलुगु भाषा की रोमांटिक कॉमेडी हॉरर फिल्म है। यह मारुति द्वारा लिखित और निर्देशित है। इस फिल्म में प्रभास मुख्य भूमिका में है। और उनके साथ निधि अग्रवाल और मालविका मोहनन मुख्य भूमिका में है। यह फिल्म अगले साल यानी 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघर में रिलीज होगी।

Thama

Thama movie
Thama movie


आयुष्मान खुराना भी अब हॉरर कॉमेडी फिल्में नजर आएंगे। इस फिल्म का नाम है थामा । इस फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी है।  यह उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म 2025 में सिनेमाघर में दस्तक देगी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here