12 movie in Theatre on 30 August 30 अगस्त के दिन सिनेमाघरों में लगेगी 12 फिल्मे.. रहेगा मनोरंजन का ताता 

0
135
12 movie in Theatre on 30 August
12 movie in Theatre on 30 August

12 movie in Theatre on 30 August

शुक्रवार यानी 30 अगस्त के दिन लोगों को सिनेमाघर में 12 फिल्मों का लुफ्त उठाने का मौका मिलेगा। 30 अगस्त को सिनेमा प्रेमियों के लिए काफी अच्छा साबित होगा।30 अगस्त के दिन सिनेमाघरों में लगेगी 12 फिल्मे क्योंकि इस दिन सिनेमा घर में एक दो नहीं बल्कि 12 फिल्में लोगों का मनोरंजन करती नजर आएंगी। जी हां सिनेमाघर में कुछ नयी और कुछ पुरानी फिल्में रिलीज हो रही है। इसका आप शुक्रवार के दिन लुफ्त उठा सकते हैं।

 बिन्नी एंड फैमिली

12 movie in Theatre on 30 August
12 movie in Theatre on 30 August

फिल्म बिन्नी एंड फैमिली में वरुण धवन की भतीजी अंजलि धवन ने डेब्यू किया है। इस फिल्म में पंकज कपूर, राजेश कुमार, हिमानी शिवपुरी नजर आएंगे।

ए वेडिंग स्टोरी

12 movie in Theatre on 30 August A Wedding Story movie
A Wedding Story movie

यह एक हॉरर फिल्म है। इस फिल्म में वैभव, मोनिका चौधरी,मुक्ति मोहन अक्षय आनंद मेन रोल में है। इसकी ज्यादातर शूटिंग देहरादून में हुई है।

द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल

The Diary of Weast Bangal movie poster
The Diary of Weast Bangal movie poster

कोलकाता रेप मर्डर केस के बीच द डायरी ऑफिस बंगाल रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने के लिए  राजीव कुमार झा ने कोर्ट में याचिका दायर की थी और दावा किया था कि फिल्म में राज प्रशासन की आलोचना की गई है। यह फिल्म सांप्रदायिक सौहार्द को नुकसान पहुंचा सकती है। लेकिन कोर्ट ने फिल्म पर रोक लगाने से इनकार कर दिया।

कोटेशन गैंग

Quotation Gang movie poster
Quotation Gang movie poster

कोटेशन गैंग हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हो रही है। इस फिल्म में सनी लियोन, जैकी श्रॉफ, प्रियामणि और सारा अर्जुन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

पड़ गए पंगे

Pad Gaye Pange movie poster
Pad Gaye Pange movie poster

यह एक कॉमेडी फिल्म है। इसमें राजपाल यादव, फैसल मलिक, राजेश शर्मा जैसे किरदार दिखाई देंगे।

तुम्बाड

Tumbaad movie poster
Tumbaad movie poster

यह पुरानी फिल्म है। यह हॉरर फिल्म 2018 में रिलीज हुई थी। यह 30 अगस्त को दोबारा रिलीज की जा रही है।

गैंग ऑफ वासेपुर

अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी यह फिल्म दोबारा रिलीज हो रही है।

 रहना है तेरे दिल में

आर माधवन, दिया मिर्जा और सैफ अली खान की फिल्म रहना है तेरे दिल में आप दोबारा सिनेमा घरों में देख सकते हैं।

कांतारा

कन्नड़ की सिनेमा की ब्लॉकबस्टर फिल्म कांतारा भी फिर से रिलीज हो रही है।

इसके अलावा चार फिल्में जो सिनेमा घरों में लगी हुई है स्त्री 2, वेदा, लैला मजनू, खेल-खेल में इसे भी आप देख सकते हैं।