Sonakshi Sinha and Zaheer iqbal Wedding Photos: सोनाक्षी-जाहिर वेडिंग फोटोज.. शादी से रिसेप्शन तक देखे.. दोनों का खूबसूरत लुक

0
237
Sonakshi Sinha and Zaheer iqbal Wedding Photos
Sonakshi Sinha and Zaheer iqbal Wedding Photos

Sonakshi Sinha and Zaheer iqbal Wedding Photos

सोनाक्षी ने इंस्टाग्राम पर अपनी वेडिंग की तस्वीरों को शेयर किया। इन तस्वीरों में सोनाक्षी सिन्हा एकदम अप्सरा लग रही है। उनकी साड़ी से लेकर बिंदी हर कुछ उन पर बहुत ही फब रही है।

Sonakshi – Zaheer Wedding Looks

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर शादी के बंधन में 23 जून को बंध गए हैं। कपल ने परिवार और करीबियों के बीच रजिस्टर मैरिज की है। और फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इन तस्वीरों में सोनाक्षी सिन्हा गजब ढा रही है। उनकी साड़ी, बिंदी, गजरा उन पर बहुत ही सूट कर रहा है।

First Look – Off White Colour Saree

Sonakshi Sinha and Zaheer iqbal Wedding Photos
Sonakshi Sinha and Zaheer iqbal Wedding Photos

सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी शादी में हॉफ व्हाइट कलर की साड़ी केरी की है। जिसमें वह बहुत ही प्यारी लग रही है। सोनाक्षी ने अपने हॉफ व्हाइट शादी के लुक को पूरा करने के लिए बालों में गजरा लगाई हैं।  सोनाक्षी सिन्हा ने मिनिमल मेकअप लुक कैरी किया है। फिर भी वह बाला की खूबसूरत दिख रही है। और हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए सोनाक्षी ने गोल्डन और व्हाइट मिक्स हार पहना है। सोनाक्षी ने छोटी सी बिंदी लगाकर अपने लुक में एक नई जान डाल दी। सोनाक्षी ने अपने हाथों में दो गोल्डन चूड़ियां और मेहंदी बहुत ही फब रही थी।

Second Look – Wedding Reception( Red colour Saree)

Sonakshi Sinha and Zaheer iqbal Wedding Photos
Sonakshi Sinha and Zaheer iqbal Wedding Photos

सोनाक्षी ने रिसेप्शन में गोल्डन धागों से डेकोरेट लाल रंग की रेशमी साड़ी पहनी थी। साड़ी के साथ हेवी ब्राइडल ज्वेलरी भी पहनी थी। उन्होंने माथे पर लाल रंग की बिंदी, मांग में सिंदूर और हाथ में मेहंदी लगा रखा था। और ब्राइडल लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने एक हेयर बन बनाया था जिसमें उन्होंने गजरा लगा रखा था।

Third Look – Red Anarkali Suit

Sonakshi Sinha and Zaheer iqbal Wedding Photos
Sonakshi Sinha and Zaheer iqbal Wedding Photos

सोनाक्षी ने वेडिंग रिसेप्शन में पहले लाल रंग की सिल्क की साड़ी पहनी थी।  उसके बाद उन्होंने रेड अनारकली सूट पहना था। सूट में वह बहुत ही सुंदर नजर आ रही थी। लोगों ने उनकी जम की तारीफ की। सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी शादी में तीसरे लुक यानी कि अनारकली सूट में कहर बरपा रही थी। उनके फुल स्लीव सूट में मुगल फ्लावर मोटिफ जड़े थे। जो सूट को और भी खूबसूरत बना रहे थे।  उसके साथ उन्होंने लाल चूड़ा, ग्रीन ज्वेलरी और बालों में गजरा लगाए हुआ था।