Stree2 Actor Abhishek Banerjee casting influencers Controversy…फूटा स्त्री 2 के जना का गुस्सा.. एक्टर्स को नहीं इनफ्लुएंसर्स को मिल रहे हैं काम

0
126
Abhishek casting influencers in film Controversy
Abhishek casting influencers in film Controversy

Abhishek casting influencers in film Controversy

Abhishek casting influencers in film Controversy
Abhishek casting influencers in film Controversy

फिल्म स्त्री 2 के, एक्टर अभिषेक बनर्जी को काफी प्रेस किया जा रहा है। 15 अगस्त को थिएटर में रिलीज हुई थी स्त्री 2। और वह काफी अच्छी कमाई भी कर रही है। स्त्री 2 काफी सफल रही।स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में काफी आगे निकल गई है। फिल्म स्त्री 2,अच्छी खासी कमाई करती नजर आ रही है। फिल्म के निर्माता, निर्देशक, स्टार कास्ट सब इस फिल्म की सफलता का जश्न मना रहे हैं। लेकिन जब बात चलती है,फिल्म की सक्सेस क्रेडिट की तो यह क्रेडिट सबसे ज्यादा श्रद्धा कपूर को मिल रहा है। स्त्री 2 में, अभिषेक बनर्जी ने जना का किरदार अदा किया। दर्शकों को उनका रोल काफी पसंद आ रहा है।

 फूटा स्त्री 2 के जना का गुस्सा,एक टैलेंटेड एक्टर होने के साथ अभिषेक बनर्जी एक कास्टिंग डायरेक्टर भी है। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि इंडस्ट्री में इंस्टाग्राम फॉलोइंग के बेसिस पर काम मिल रहा है। एक्टर से ज्यादा इनफ्लुएंसर्स को काम मिल रहा है।एक्टर्स को नहीं मिल रहा काम, अभिषेक ने आगे कहा कि, बतौर एक्टर और कास्टिंग डायरेक्टर में इस चीज से डील कर रहा हूं। और देख रहा हूं एक्टर से ज्यादा इनफ्लुएंसर्स को काम मिल रहा है। और इस चीज को बदलने की जरूरत है।

परेशानी इसमें नहीं है कि इनफ्लुएंसर्स एक्टर बन रहे हैं।  पर परेशानी इस चीज में है की कास्टिंग उनकी सोशल मीडिया फॉलोवर्स के बेसिस पर हो रही है। जैसे तीन एक्टर्स के आगे एक उस एक्टर को चुना जा रहा है, जिसके ज्यादा फॉलोअर्स है। अगर यही हाल फिल्म इंडस्ट्री में चलता रहा तो आगे आने वाले समय में चीजों को लेकर काफी खराब हाल हो जाएगा। इसलिए इसे अभी बदलना होगा।