Deepika Faces Flak For uses Heel During Pregnancy
कल्कि की प्री रिलीज इवेंट बुधवार शाम मुंबई के जुहू स्थित नोवोटेल होटल में आयोजित किया गया था। इस इवेंट में फिल्म के स्टार्स अमिताभ बच्चन, प्रभास, कमल हासन, दीपिका पादुकोण जैसे सुपरस्टार शामिल हुए।
इवेंट में, हिल्स में पहुंची एक्ट्रेस दीपिका

दीपिका इस समय अपने प्रेगनेंसी मूवमेंट को इंजॉय कर रही है। 6 महिने प्रेग्नेंट दीपिका इस इवेंट में हाई हील्स पहन कर पहुंची थी। जिसके चलते लोगो ने उन्हे काफी ट्रोल किया।
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल भी किया। एक यूजर्स ने लिखा -प्रेगनेंसी में इतनी ऊंची हील्स खतरनाक है। वहीं दूसरी तरफ किसी ने कमेंट किया आप कितनी भी सुंदर क्यों ना दिखाना चाहो इस वक्त हाई हील्स नहीं पहनना था। किसी ने लिखा- कौन पहनता है प्रेगनेंसी में हिल्स। किसी ने कमेंट किया प्रेगनेंसी में हिल हद है।